Patna : पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर बुधवार को गंगा नदी में वॉलीबॉल खेलते समय बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक नाबालिग सहित आठ युवक नदी में डूब गए, जिनमें से चार की मौत हो गई और तीन को नाविकों ने बचा लिया. जबकि 13 साल का रेहान अब भी लापता है. उसे खोजने के लिए SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
वॉलीबॉल खेलते समय बढ़ा बहाव
मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कुछ युवक गंगा में वॉलीबॉल खेल रहे थे. लेकिन खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव के कारण डूबने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि युवक टिन के डिब्बे से वॉलीबॉल बनाकर खेल रहे थे, और अचानक पानी का बहाव बढ़ने के कारण वे डूबने लगे. मृतकों की शिनाख्त विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई है. जबकि सचिन, आशीष और नितिन को नाविकों ने बचा लिया.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे युवक
यह भी बताया जा रहा है कि बचाए गए युवक सचिन, विशाल, अभिषेक और रजनीश पटना कॉलेज के पास कृष्णा निवास लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. विशाल एयरफोर्स, अभिषेक SSC और रजनीश दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. घटना के समय एक युवक ने बताया, “15 मिनट के भीतर सब कुछ हो गया, और जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सभी डूब चुके थे.”
गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि जब सचिन, विशाल, अभिषेक और रजनीश गंगा में नहा रहे थे, तभी गोविंद, रेहान और नितिन भी नदी में नहाने के लिए उतर गए. खेल-खेल में सभी गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में फंस गए. जब तक नाविक पहुंचे, कई युवक डूब चुके थे.
नाविकों ने तीन को बचाया
नाविकों की तत्परता से सचिन, आशीष और नितिन को बचा लिया. जबकि SDRF ने सात घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. बुधवार शाम को विशाल का डेड बॉडी बरामद हुआ, जबकि रेहान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अब भी 13 साल के रेहान की तलाश जारी है. SDRF के जवान गंगा नदी में उसकी खोज में लगे हुए हैं. यह हादसा पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर वॉलीबॉल खेलने के दौरान हुआ, जो एक दुखद घटना बन गई है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
Also Read : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना