पटना : पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि छह अन्य मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों का दावा है कि हादसे में एक लोको पायलट समेत तीन लोगों की जान गई है.घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने रेस्क्यू में देरी को लेकर हंगामा कर दिया.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पटना यूनिवर्सिटी और एनआईटी के बीच टनल बनाने के दौरान हुआ. जैसे ही मिट्टी गिली हुई, एक बड़ा धसाव हुआ, जिससे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. पटना मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी है.
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि टनल के अंदर काम के दौरान कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी से स्थिति और गंभीर हो गई. हादसे की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी अब रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि और कितने लोग फंसे हो सकते हैं.
Also Read: Kerala: मंदिर में उत्सव के बीच जोरदार धमाका, 150 लोग झुलसे, 8 गंभीर
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.