पटना : पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि छह अन्य मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों का दावा है कि हादसे में एक लोको पायलट समेत तीन लोगों की जान गई है.घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने रेस्क्यू में देरी को लेकर हंगामा कर दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पटना यूनिवर्सिटी और एनआईटी के बीच टनल बनाने के दौरान हुआ. जैसे ही मिट्टी गिली हुई, एक बड़ा धसाव हुआ, जिससे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए. पटना मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की जानकारी है.
मजदूरों ने लगाए ये आरोप
मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि टनल के अंदर काम के दौरान कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी से स्थिति और गंभीर हो गई. हादसे की जानकारी के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारी अब रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि और कितने लोग फंसे हो सकते हैं.
Also Read: Kerala: मंदिर में उत्सव के बीच जोरदार धमाका, 150 लोग झुलसे, 8 गंभीर