Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हाथी-घोड़ा मंदिर के पास सुबह 4 बजे एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। इस घटना में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार चालक की हालत अब स्थिर है।
हादसे के वक्त सड़क पर ट्रैफिक कम होने के कारण बड़ी जनहानि टल गई। ट्रेलर के पलटने से गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी सिलेंडर में रिसाव या विस्फोट नहीं हुआ।
साकची थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें भी बुलाई गईं। पुलिस ने सड़क को बंद कर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रेलर को हटाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बहाल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also read: जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Also read: जमशेदपुर के सिदगोड़ा में युवक की ह’त्या, शाराब पिलाने ले गया था नदी किनारे…
Also read: खेत में लगे एक पेड़ से किसान बना करोड़पति… जानें कैसे
Also read: बकरे की बली चढ़ाने जा रहे थे, पर चली गयी चार लोगों की जान… जानिये कैसे