रांची: हटिया रेलवे स्टेशन के यांत्रिकी विभाग में एक गंभीर हादसा हो गया. रूटीन जांच के दौरान एक फायर एक्सटिंग्विशर फट गया, जिससे 5 रेलकर्मी घायल हो गए. हादसाबुधवार शाम करीब 5 बजे हुआ, जिसके बाद यार्ड में अफरा-तफरी मच गई. घायलों में तकनीशियन मनोज कुमार, अरविंद कुमार, गणेश कुमार, ममता देवी और अनुपा शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया कि मनोज कुमार का बायां पैर घुटने से नीचे टूट गया है और अरविंद कुमार के पैर में गहरी चोट आई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रामप्यारी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, गणेश कुमार का इलाज रेल अस्पताल में जारी है. ममता देवी और अनुपा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्र ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि फायर एक्सटिंग्विशर फटने की वजह क्या थी.