रांची: झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जिसका लाभ लेने के लिए लाभुकों की लंबी-लंबी कतारे लग रही हैं. धनबाद के तेली पाड़ा स्थित विवाह भवन में भी आवेदन जमा करने को लेकर आवेदिकाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच ज़ब आवेदिकाओं से जमा लिया गया फॉर्म लावारिस हालत में एक कोने में पड़ा मिला तो आवेदिकाओं के विरोध का ठिकाना नही रहा.
हालांकि, यह स्पष्ट नही हो पाया कि इसमें लापरवाही किसकी है. कम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर कुमार से पूछे जाने पर उसने बताया की वार्ड वाइज आवेदन जमा लिया जा रहा है. वे वार्ड 25 के लाभुकों से आवेदन जमा ले रहे हैं जबकि लावारिस हालत में पाया गया. आवेदन वार्ड 28 के लाभुकों का है.
इधर, नगर निगम की महिला कर्मी का आरोप है कि फॉर्म जमा करने आ रही महिलाये ही फॉर्म फेंक जा रही हैं. आवेदिकाओं का कहना है कि फॉर्म जमा करने के लिए लगातार दौड़ भाग कर रही हैं ऐसे में आवेदन फॉर्म को लावारिस हालत में छोड़ देना कही से उचित नही है. यह पूरी तरह से लापरवाही है.