रांची: झारखंड में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव चर्चा में है. बैठक दोपहर 12 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी, और इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

53 लाख महिलाओं को होगा लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने दी जाने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने की योजना बना रही है. यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो झारखंड में निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30,000 रुपये मिलने लगेंगे.

दिसंबर से मिल सकती है राशि

खबरों के अनुसार, राज्य सरकार दिसंबर में इस योजना के तहत 2500 रुपये की पांचवीं किस्त जारी कर सकती है. इससे पहले, छठ पर्व के अवसर पर चौथी किस्त की राशि जारी की जाएगी. भाजपा ने इस योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था, जबकि झामुमो ने 2500 रुपये देने की बात की है. इसके तहत चुनाव आयोग को पत्र लिखकर झामुमो ने योजना के फॉर्म भरवाने की अनुमति भी मांगी थी. बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय होने के बाद, महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की संभावना है.

Also Read: झारखंड, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कब? आ गया लेटेस्ट अपडेट, झारखंड में दो या तीन चरणों में होंगे इलेक्शन!

Share.
Exit mobile version