गिरिडीह: बस मालिक राजू खान पर फायरिंग करने के मुख्य साजिशकर्ता शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव के गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना है. शिवम के साथ उनके साथी के भी पकड़े जाने की भी खबर है. कहा जा रहा है कि शिवम को धनबाद और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर इलाके से दबोचा गया है. पुलिस इस मामले पर बहुत कुछ बताने से इनकार कर रही. हालांकि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पहले शिवम के एक साथी को पकड़ा गया, उसके बाद शिवम को दबोचा गया.
गिरफ्तारी के दौरान हथियार बरामदगी की भी बात सामने आ रही है. बता दें कि 27 मई को राजू खान बस पड़ाव से भंडारीडीह अपने आवास जा रहे थे. इसी दौरान बक्सीडीह रोड में कांग्रेस ऑफिस के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजू खान पर फायरिंग की थी. फायरिंग में राजू खान बाल-बाल बच गये थे. घटना के बाद एसपी अमित रेणू ने इस मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी संजय कुमार राणा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया था.
टीम में नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम शामिल थे. चुकि एफआईआर में राजू खान ने यह साफ कहा था कि बस पड़ाव टोल वसूली में इंट्री के लिए शिवम से विवाद हुआ था. मामले में शिवम को नामजद बनाया गया और इस बिंदू पर जांच भी शुरू हुई. जांच में काफी बातें मिली जिसके बाद शिवम को पकड़ने के लिए गिरिडीह पुलिस जुटी थी.