रांची : पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी आकाश को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश के गिरफ्तारी बिहार के गया जिला से हुई है. रांची पुलिस की टीम आकाश को लेकर रांची पहुंचने वाली है. रांची पहुंचने के बाद आरोपी आकाश से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद इस मामले में स्पष्ट हो पाएगा कि बैजनाथ पर किस वजह से हमला किया गया था.
मामले में रांची पुलिस मुख्य आरोपी आकाश के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन का कहना है कि शनिवार को पुलिस को सटीक सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की 3 टीम को भेजा गया था. पुलिस आकाश के रिश्तेदारों के घर लगातार छापेमारी कर रही थी. आकाश के रिश्तेदारों से ही पुलिस को आकाश के बारे में सूचना मिली और उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई. बता दें, घटना के दिन आकाश बैजनाथ पर हमला करने के बाद घर से पैसा लेकर अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात बोल कर घर से निकल गया था.