मुंबई : नवरात्र शुरू होने में महज एक दिन बाकी है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस कम सिंगर अक्षरा सिंह का देवी गीत माई के सजाओ रे…रिलीज हो गया है. उनका यह गीत उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इसके साथ ही यूट्यूब पर देवी का यह गीत खूब धूम मचा रहा है. अक्षरा सिंह ने देवी गीत माई के सजाओ रे… के जरिए मां दुर्गा के स्वरूपों का वर्णन करते हुए उनके श्रृंगार को बेहद मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया है.
मां दुर्गा हमेशा भक्तों के लिए खड़ी रहती हैं : अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने देवी गीत माई के सजाओ रे… को लेकर कहा कि शक्ति की देवी मां दुर्गा अपने भक्तों के लिए हमेशा खड़ी रही हैं. साथ ही उनका श्रृंगार भी बेहद खूबसूरत और मनमोहन लगता है. मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा होने के साथ-साथ चारों लोकों में सबसे सुंदर हैं और उनकी सुंदरता परोपकारी है. माता का हर रूप हमारे दिलों में बसता है. हम नवरात्र के 9 दिन उनके सभी स्वरूपों की पूजा करते हैं, जिससे हमारे जीवन में मां की कृपा बनी रहे. मेरा यह गीत भी मां के चरणों में समर्पित है, जिसे आप सभी भक्तगण अपने परिजनों के साथ सुनें और खूब प्यार एवं आशीर्वाद दें.