जामताड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महिला कमेटी की ओर से जामताड़ा एवं दुमका जिला मिलाकर महिला मैत्री महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन की सफलता और महिला संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से जामताड़ा परिसदन भवन में सोमवार को महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी पूजा कुमारी शामिल हुई. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बेबी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ महिला संगठन की मजबूती को ले विचार विमर्श किया. संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आसन्न लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की दिशा में महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को जरूरी टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत सुधार की आवश्यकता है. इसीलिए उन्हें इस जिला की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने भरोसा जताया है कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और बेहतर एवं मजबूत होगा.

गलत राजनीतिक स्वार्थ के कारण महिला संगठन का अस्तित्व एक दायरे तक सीमित

जिला प्रभारी ने बताया कि गलत राजनीतिक स्वार्थ के कारण इस जिले में महिला संगठन का अस्तित्व एक दायरे तक सीमित रखा गया जो अब नहीं चलने वाला है. इस बैठक में कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बेवी पासवान ने संगठन की मजबूती में आ रही अड़चनों के बाबत विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी में अब तक सांगठनिक कार्य को लेकर हमने अपेक्षा का दंस ही झेला है. हर क्षेत्र में पाबंदियों के साथ काम करना, संगठन के कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण है. जिला अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि नए प्रभारी के देखरेख में महिला संगठन का इस जिले में बेहतर विकास होगा और हम आगे दिनों मे खुलकर कम कर सकेंगे. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, विमल कुमार भैया, शिशिर मंडल, महिला मोर्चा की फूलो देवी, ईति बर्मन, अनीता देवी सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version