पटना: बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा गठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होना है. इससे पहले बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिवालय को भेजा जिसके बाद सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया कि हजारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश्वर हजारी को नीतीश सरकार में मंत्री पद दिया जा सकता है. यही कारण है की उन्होंने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वह कल्याणपुर (समस्तीपुर) से विधायक हैं.

कौन हैं महेश्वर हजारी

बता दें कि महेश्वर हजारी महागठबंधन सरकार में भी सदन के डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं. उन्होंने पहले बिहार राज्य में उद्योग विभाग, योजना और विकास विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया है. इससे पहले उनके पास नगर विकास एवं आवास विभाग का प्रभार था, जिसमें उन्होंने पटना मेट्रो और न्यू पटना मैप प्लान जैसे कई काम किये थे. बाद में उन्हें भवन निर्माण विभाग का प्रभार मिला. वह बिहार विधान सभा में तीन बार विधायक रहे हैं. महेश्वर हजारी रामविलास पासवान के चचेरे भाई हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर बहस पूरी, फैसला कल

Share.
Exit mobile version