रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को रांची पहुंच गए हैं. दुबई से एयर एशिया की फ्लाईट से रांची पहुंचे एयर पोर्ट से सीधे सिमलिया स्थित अपने घर के लिए निकल गए.
टीम इंडिया के मेंटोर थे माहीदुबई में खेले जा रहे है टी-20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटोर के रूप में शामिल हुए थे. टीम के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने के बाद धोनी अपने घर रांची वापस आ गए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 भारत के लिए खास नहीं रहा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी. नामीबिया के साथ सोमवार को भारतीय टीम के अंतिम मैच खेलने के बाद धोनी वापस लौटे हैं.
19 नवंबर को रांची में भारत-न्यूजीलैंड मैच
19 नंवबर को रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर JSCA स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जेएससीए ने रांची में खेले जाने वाले मैच के लिए टिकटों के दर तय कर दिए हैं. रांची में टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
रोहित शर्मा को कमान
रोहित शर्मा को मंगलवार को औपचारिक रूप से विराट कोहली की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान चुना गया है. भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज