रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने शहर रांची में है और लगातार स्पॉट किए जा रहे हैं. आज, सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी अपने दोस्तों के साथ तमाड़ स्थित देउड़ी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने देवी मां की पूजा अर्चना की. जानकारी के मुताबिक लगभग 25 से 30 मिनट तक उन्होंने देवी मां का आराधना की. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर में सोमवार होने की वजह से काफी भीड़ थी. नीले रंग के हाफ टीशर्ट में महेंद्र सिंह धोनी अपने कार से देउड़ी मंदिर पहुंचे थे.देउड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पंडा के ने पूरे विधि विधान से पुजन संपन्न कराया.
हालांकि मंदिर से निकलकर नारियल फोड़ने के समय भीड़ के वजह से महेंद्र सिंह धोनी गिरते-गिरते बचे. डीएसपी और थानेदार ने उन्हें संभाल लिया. धौनी अपनी ओडी कार से खुद ड्राईव करते हुए, दोस्त चिंटू के साथ मंदिर पहुंचे थे. माही के आने की खबर पाते ही उनके चाहने वाले काफी उत्साहित थे. लोगों के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. हालांकि धोनी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया और सेल्फी भी लिया.
इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए बुंडू डीएसपी खुद उनके साथ मौजुद रहे और मंदिर परिसर में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. देउड़ी मंदिर से महेंद्र सिंह धोनी का गहरा नाता है और वह देवी मां में काफी आस्था रखते हैं. जब भी वह रांची में रहते हैं, समय निकालकर मां के दर्शन के लिए देउड़ी मंदिर जरूर पहुंचते हैं. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हो या कोई अन्य टूर्नामेंट उससे पहले हमेशा ही महेंद्र सिंह धोनी यहां मत्था टेक कर जाते थे. महेंद्र सिंह धोनी जब वर्ल्ड क्रिकेट में नहीं थे, तब भी अपने दोस्तों के साथ बाइक पर ही देउड़ी मंदिर पहुंचा करते थे.