नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. महराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़े उथल-पुथल के आसार हैं. दरअसल, विधायकों की अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को अल्टीमेटम दे दिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने स्पीकर को बागी विधायकों को लेकर दायर याचिकाओं पर 31 दिसंबर तक का समय दिया है. यानी इस साल हर हाल में इस मामले में फैसला लेना होगा.

इसे भी पढ़ें : Cash For Query Scam : तीन साल सजा है…!, महुआ पर निशिकांत का फिर तंज, बताया 2005 से भी बड़ा मामला

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक शिवसेना के बागी विधायकों और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता को लेकर 24 जनवरी 2024 तक फैसला लेने के लिए कहा है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सचिवालय की ओर से एक हलफनामा दायर किया गया था, जिसमें कहा गया था कि दिवाली की छुट्टियों और सदन के शीतकालीन सत्र के चलते फैसला 29 फरवरी 2024 को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट के आदेश को ठुकराया, पुरानी को हटाया नहीं, तीसरी एजेंसी को दिया काम

Share.
Exit mobile version