मुंबई : महाराष्ट्र सरकार अहमदनगर का नाम बदल अहिल्या नगर कर दिया है. इसे लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि कुल आठ रेलवे स्टेशन के नाम भी मुंबई में अब बदल दिए गए हैं, ये सारे वो स्टेशन हैं जिनका नामकरण अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान हुआ था. ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी राज्य में इस तरह से जगहों का नामकरण किया गया हो. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जगहों के नाम बदल दिए हैं. इलाहाबाद बन चुका है प्रयागराज, फैजाबाद बन चुका है अयोध्या. इसी तरह 2019 के अर्द्ध कुंभ को ही उन्होंने कुंभ का नाम दे दिया था.
बता दें कि अहमदनगर शहर का नाम अहमद निज़ामशाह के नाम पर पड़ा था, जिन्होंने 15वीं शताब्दी में निज़ामशाही राजवंश और अहमदनगर शहर की स्थापना की थी. अगर महाराष्ट्र के शहरों के नाम बदलने की बात करें तो 2022 में औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलकर क्रमशः संभाजी नगर और धाराशिव कर दिया गया था. औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम मुगल बादशाह औरंगजेब और निज़ाम मीर उस्मान अली खान के नाम पर रखा गया था.
इसे भी पढ़ें: Paytm फास्टैग यूजर्स : 15 मार्च से पहले अन्य बैंक के Fastag खरीद लें, वरना लगेगी पेनाल्टी