JoharLive Teem : महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को 4 बार भूकंप के झटके लगे। सुबह 1.03 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद 1.15 बजे तक 3.6, 2.9 और 2.8 तीव्रता के कई झटके लगे। इस दौरान एक दीवार गिरने के दहानू इलाके में 55 साल की एक महिला की मौत हो गई। इस भूकंप का केंद्र पालघर के पास धुंदलवाडी इलाका था। वहीं बोइसार में भी कई झटके देखने को मिले। इस दौरान भारी बारिश के चलते लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए। एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से पालघर के लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में इस साल 2019 में कई बार भूकंप आ चुके हैं। यहां पर कुछ गांव ऐसे है जहां के लोग बार-बार महसूस हो रहे भूकंप के झटकों के कारण तंबू में रहना पसंद करते है। स्कूल की क्लास भी तंबू में होती है।