Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिससे राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ गया है. शिंदे गुट ने राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा को मुंबई की वर्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.
राजनीतिक मुकाबला
मिलिंद देवड़ा, जो पहले कांग्रेस में रह चुके हैं, ने इस साल लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना का दामन थामा था और इसके बाद राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए. अब वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे के खिलाफ उनका मुकाबला ‘हाई-वोल्टेज’ होने की उम्मीद है. शिवसेना ने रविवार को कुल 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि देवड़ा की पृष्ठभूमि और कनेक्शन उन्हें इस सीट पर प्रभाव बनाने में मदद कर सकते हैं. उन्हें मध्यवर्गीय महाराष्ट्रीयनों, मछुआरों और संपन्न वर्ग के वोटरों को आकर्षित करने की क्षमता के लिए जाना जाता है.
20 नवंबर को है मतदान
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. चुनाव परिणामों के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि देवड़ा वर्ली में कितने सफल हो पाए. राजनीतिक गलियारे में इस मुकाबले को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है.