मुंबई : महाराष्ट्र में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए उन्हें पद से हटा दिया है.

ट्रांसफर करने का आदेश

चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है और मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें. राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग ने यह सख्त कदम उठाया है, जो आगामी चुनावों की निष्पक्षता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

विपक्षी दलों ने की थी कंप्लेन

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि रश्मि शुक्ला निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में विफल रहीं, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया. आयोग ने मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के नए डीजीपी के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है.

Also Read: गढ़वा में गरजे पीएम मोदी, बोले- JMM-कांग्रेस-RJD ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचाया, ये तीनों दल घुसपैठिया समर्थक हैं

Share.
Exit mobile version