Joharlive Desk

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और इन चारों राज्याें में कोरोना के मामले छह हजार से अधिक (6421) हो चुके हैं जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 50 प्रतिशत से भी अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11439 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 377 पहुंच गयी है। अब तक 1306 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

नागालैंड के संक्रमित व्यक्ति को असम में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली ……………1561……30………….30
महाराष्ट्र……………2687…..259…….178
राजस्थान ………969………..147……….3
तमिलनाडु………1204……….81………12

Share.
Exit mobile version