Joharlive Desk

पुणे। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात आयोजन में शामिल होने गये 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ वीजा उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। राज्य गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “पुलिस ने 156 विदेशी नागरिकों के खिलाफ वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

बयान में कहा गया है कि इन सभी विदेशी नागरिकों को भारत के लिए एक पर्यटक वीजा प्रदान किया गया था, लेकिन इन लोगों ने पिछले महीने दिल्ली में तबलीगी जमात आयोजन में जाकर उन मानदंडों की धज्जियां उड़ाई थी।

ये विदेशी नागरिक जिन 18 देशों से आये थे उनमें इंडोनेशिया से 37, किर्गिस्तान से 19, म्यांमार से 18, बंगलादेश से 13, तंजानिया से 11, फिलीपींस से 10, कजाकिस्तान और आइवरी कोस्ट से नौ-नौ, मलेशिया से 8, टोंगो से 6, जिबूती से 5, ब्रुनेई से 4, रूस और अमेरिका से दो-दो नागरिक शामिल हैं। वहीं बेनिन, ईरान, घाना और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक विदेशी नागरिक ने आयोजन में शिरकत की थी।

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, अमरावती, नानंदेड, नागपुर, पुणे, अहमदाबाद, चन्द्रपुर और गढचिरोली में पुलिस ने 15 मामले दर्ज किए है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सभी को क्वारंटीन में रखा गया है।

Share.
Exit mobile version