मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही महायुति(बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट व एनसीपी अजीत पवार गुट) में सीट बंटवारे की प्रक्रिया तेज हो गई है. हाल ही में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में 260 सीटों पर सहमति बनी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी शामिल थे. बैठक के दौरान, बीजेपी को 142, शिंदे की शिवसेना को 66 और अजित पवार की एनसीपी को 52 सीटें आवंटित की गईं हैं. हालांकि, 28 सीटों पर अभी भी दावों का मामला चल रहा है.
जानें किसकी क्या थी डिमांड
बीजेपी ने 160 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जबकि शिंदे की शिवसेना 60 से अधिक सीटें चाहती है. सभी दल चुनाव बाद मजबूत स्थिति में रहना चाहते हैं, जिससे अब देखना होगा कि कौन किस पर एडजस्ट करता है. हालांकि, अब सीटों को लेकर सहमति बन गई है.
20 नवंबर को है चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 20 नवंबर को मतदान होगा, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं, लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना ने एनडीए से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बना ली थी. अब, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच के राजनीतिक समीकरणों पर सबकी नजरें हैं.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने की प्रेस कान्फ्रेंस, विधानसभा चुनाव में इतनी सीटों पर लड़ेगा गठबंधन