Joharlive Desk

मुंबई। कोरोना महामारी का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में महाराष्ट्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में मंगलवार को 23 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 891 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन 23 नए मामलों में से 10 मामले मुंबई से, चार पुणे से, तीन अहमदनगर से, बुल्ढाणा और नागपुर से दो-दो मामले और सांगली और ठाणे से एक-एक मामला सामने आया है।

मुंबई के धारावी में भी मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं। दो नए मामले के साथ झुग्गी बस्ती में कुल मामलों की संख्या सात हो गई है।
नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि मरीजों की उम्र 80 और 49 साल है और दोनों धारावी के डॉ. बलीगा नगर के निवासी हैं। ये दोनों पहले संक्रमित पाई गई 30 वर्षीय महिला के सम्पर्क में आए थे। धारावी में इससे पहले चार अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें 56 वर्षीय वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Share.
Exit mobile version