Joharlive Desk

पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना महाराष्ट्र में काफी तेजी से पांव पसरा रहा है और राज्य में 47 नये मामले सामने आने से साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 537 हो गयी जो पूरे देश मेंं सबसे अधिक है।
नये मामलों में 28 मामले मुंबई से, ठाणे से 15, पुणे से दो, अमरावती और पिम्परी चिंचवाड़ से एक-एक मामल शामिल हैं। इस तरह से राज्य में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है।
देश में अब तक सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आये हैं। इसके बाद तमिलनाडु और केरल में सबसे अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों के 2567 मामले सामने आये हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।

Share.
Exit mobile version