Udaipur : उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और महाराणा प्रताप के वंशज, अरविंद सिंह मेवाड़ (81 वर्षीय) का रविवार यानी आज निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिटी पैलेस के शंभू निवास में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति काफी समय से गंभीर थी, लेकिन फिलहाल यह स्थिर बताई जा रही है.
अरविंद सिंह मेवाड़ के पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल नवंबर में हुआ था. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सिटी पैलेस को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है और सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, जो इस बारे में पर्यटकों को सूचित कर रहे हैं.
इस ईसवी में हुई थी डेस्टिनेशन वेडिंग की शुरूआत
अरविंद सिंह मेवाड़ को उनके पिता भगवत सिंह ने 1984 में अपनी वसीयत के तहत संपत्तियों का एग्जीक्यूटर नियुक्त किया था. उन्होंने राजपरिवार की संपत्तियों को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था. अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हाल ही में यह बताया था कि उनके पिता ने 1980 के दशक में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर नई सोच शुरू की थी. यह विचार उस समय मजाक का कारण बना था, लेकिन आज यह एक सफल ट्रेंड बन चुका है.
अंतिम संस्कार कल किया जाएगा
अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को होगा. उनका पार्थिव शरीर सिटी पैलेस में सोमवार सुबह सात बजे से दर्शनार्थ रखा जाएगा. अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे शंभू पैलेस से शुरू होगी और विभिन्न प्रमुख स्थानों से होती हुई महासतिया पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Also Read : बिना हेलमेट स्कूटी चलाते पकड़े गए तेज प्रताप, पटना ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
Also Read : होली के दिन हुए हिंसक झड़प में सोनू मुंडा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम