रांचीः सूर्योउपासना का महापर्व छठ पूजा में सूप और दउरा का खास महत्व होता है. इसे लेकर शहर के अलग-अलग जगहों में सूप, दउरा और पूजन सामग्री का बाजार सजी है. जहां जाकर लोग जमकर खरीदारी की.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आगामी चार दिनों तक चलेगा. लेकिन इसको लेकर खरीदारी आखिरी दौर में है. छठ व्रती दउरा और सूप में ही पूजन सामग्री रखकर घाट जाते हैं और भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं. यही वजह है कि इस पर्व में सूप और दउरा की मांग और कीमत दोनों काफी बढ़ जाती है. पूजन सामग्री में आई उछाल से लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. इस बावजूद पूजा में उपयोग होने वाले पूजन सामग्री कहीं छूट ना जाए इसका लोग खास ध्यान दे रहे हैं.
छठ महापर्व स्वच्छता का प्रतीक माना जाता है, जिसे लेकर दुकानदार भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं ताकि छठ वर्तियों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो. इस खास मौके पर श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करने के लिए व्यवसायी दुमका, जामताड़ा, गिरिडीह के अलावा अन्य जिलों से सूप और दउरा मंगाकर स्टॉक किया है. विक्रेताओं के मुताबिक ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ने की वजह से इस बार महंगाई बढ़ गई है. बाजार में सुप-50-70 और दउरा–80-250 रुपये प्रति पीस बिक रहा है.
राजधानी रांची में छठ पूजा के प्रति लोगों में आस्था दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि वर्तमान समय में यहां भी बड़े पैमाने पर यह पर्व मनाई जाने लगी है. जलाशयों के साथ-साथ लोग अपने घरों पर कृत्रिम जलाशय बनाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे.