धनबाद: बस्ताकोला स्थित अंबेडकर चौक पर आज बुधवार को संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 67वीं पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. जहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रागिनी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे. जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. आज उनके महा परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन करती हूं.
उन्होंने कहा कि अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, प्रख्यात न्यायविद थे. जिन्होंने जाति प्रतिबंध, सामाजिक अन्याय को समाज से जड़ से दूर करने का भरसक प्रयास किया और इसमें अपना योगदान दिया. इस दौरान प्रदेश आईटी सेल प्रभारी बप्पी बाउरी, महामंत्री संतोष रवानी, उपाध्यक्ष रामदेव शर्मा, मंत्री अनित सिंह, ओबीसी अध्यक्ष मंडल कुंदन यादव, रंजीत दास, ईश्वर प्रसाद, आकाश पासवान, विजय चंदवंशी, अफजल अंसारी, चिंटू शर्मा, संजय रवानी, मनोज गोप, पप्पू पासवान, देशराज चौहान, राजू दास, अरुण पासवान, कारु सिंह उपस्थित थे.