New Delhi : PM नरेंद्र मोदी ने 2025 के पहले ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय व्यक्त की. यह ‘मन की बात’ का 118वां एपिसोड था. PM मोदी ने इस बार के कार्यक्रम को पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को संबोधित किया, क्योंकि अगले सप्ताह रिपब्लिक डे है. उन्होंने देशवासियों को रिपब्लिक डेकी अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
रिपब्लिक डे की 75वीं वर्षगांठ है खास
PM मोदी ने कहा कि इस बार का रिपब्लिक डे विशेष है क्योंकि भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. उन्होंने संविधान के 75 साल पूरे होने पर संविधान सभा के महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉ. बी आर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा संविधान पर दिए गए महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया.
महाकुंभ: विविधता में एकता का उत्सव
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर बात करते हुए PM मोदी ने इसे समता और समरसता का असाधारण संगम बताया. उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में अकल्पनीय दृश्य देखे जा रहे हैं और यह विविधता में एकता का उत्सव है. साथ ही, उन्होंने इस बार के कुंभ में बन रहे दिव्य योग का उल्लेख भी किया.
भारत की स्पेस में बढ़ रही ताकत
PM ने भारत के वैज्ञानिकों की स्पेस में बढ़ती ताकत को सराहा. उन्होंने बताया कि भारतीय वैज्ञानिकों ने स्पेस में लोबिया अंकुरित किया है, जो भविष्य में सब्जियां उगाने में मददगार साबित होगा. पीएम मोदी ने SpaDeX मिशन का भी जिक्र किया, जिसमें भारत ने दो सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक जोड़कर इतिहास रचा. इसके साथ, भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है.
स्टार्ट-अप कल्चर हो रहा डेवलप
PM मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया अभियान के 9 साल पूरे होने पर बात की और कहा कि देश में बने स्टार्ट-अप्स में से अधिकांश Tier 2 और Tier 3 शहरों से हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब स्टार्ट-अप कल्चर केवल बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह गांवों में भी फैल चुका है, और इन गांवों में ज्यादातर स्टार्ट-अप्स महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं.
Tune in to the first #MannKiBaat episode of 2025 as we discuss a wide range of topics. https://t.co/pTRiFkvi5V
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2025
Also Read: IITian Baba को जूना अखाड़ा ने किया निष्कासित, जानें क्या थी वजह
Also Read: सैफ अली खान पर हमले का आरोपी निकला बांग्लादेशी! PC में क्या बोले DCP गेदाम
Also Read: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आ’ग, महिला समेत 3 बच्चों की गई जान