Uttar Pradesh : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रविवार की छुट्टी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे शहर में जबरदस्त जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार संगम तक पहुंचने के सभी रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. कई मार्गों पर 10 से 15 किमी लंबा जाम है, जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. श्रद्धालु गाड़ी में बैठे-बैठे परेशान हो चुके हैं. जिसके बाद प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है. अब यात्रियों को सिटी साइड से स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है.अचानक बढ़ी भीड़ से कुंभ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संगम पर लोगों को अधिक समय रुकने भी नहीं दिया जा रहा है.
महाकुंभ में लगा महा जाम….. ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त..#MahaKumbh2025#Traffic #महाकुंभ_2025_प्रयागराज pic.twitter.com/Ry7mv6kv8B
— Vikash Srivastava (@Vikashsri17) February 9, 2025
महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 किमी लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। पूरे शहर में जाम की स्थिति है।#Trafficjam #PrayagrajMahakumbh2025 #prayagrajtraffic pic.twitter.com/VSYradEpie
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2025
प्रयागराज में जाम की स्थिति :
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग: नवाबगंज से करीब 30 किमी लंबा जाम
रीवा रोड: गौहनिया से 16 किमी लंबी लाइन
वाराणसी रोड: सराय इनायत से 12-15 किमी लंबा जाम
झूंसी-प्रयागराज मार्ग: एकतरफा जाम, वाहन धीमी गति से आगे बढ़ रहे
महाकुंभ का आज 28वां दिन है और 13 जनवरी से अब तक 42 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज सुबह 8 बजे तक 57 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके थे.
NOTE : यात्रियों से अपील है कि वे ट्रैफिक अपडेट लेकर ही निकलें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
Also Read :कल महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
Also Read :‘कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का ऐतिहासिक समापन, जानें किन्हे मिला खिताब
Also Read :रांची के 6 अंचलों में एक साथ 10 डिसिमल जमीन तक के मामलों का हुआ निपटारा
Also Read :हजारीबाग का किसान बना तीन कोयला कंपनियों का मालिक, बनारस GST ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस
Also Read :महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, 4 की मौ’त 7 घायल
Also Read :विसर्जन में फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Also Read :बेटी श्रद्धा वाकर के अंतिम संस्कार के इंतजार में पिता का भी निधन