Prayagraj : आज पौष पूर्णिमा के दिन से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. इस पवित्र मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जिससे 12 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित स्नान घाट श्रद्धालुओं से भर गए. महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालु 45 दिनों का कल्पवास भी शुरू करेंगे, जो कि मेला क्षेत्र में विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शुभ अवसर पर लोगों को महाकुंभ मेले की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने संदेश में कहा, “महाकुंभ भारतीय संस्कृति की महानता का प्रतीक है. यह पर्व न केवल आस्था का, बल्कि एकता और सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है. सभी श्रद्धालुओं को इस पवित्र अवसर पर समृद्धि और सुख की कामना करता हूं.”
पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
महाकुंभ के दौरान आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे. यह आयोजन देश-विदेश से आस्थावान भक्तों को आकर्षित करता है और भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित करता है.
Also Read : तापमान में वृद्धि, कोहरा और आंशिक बादल बनने की संभावना
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : बिहार खेल विश्वविद्यालय को मिली UGC से मान्यता, खेल-शिक्षा में नई उम्मीद
Also Read : लापता प्रभारी प्रधानाध्यापक का श’व मिलने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम