प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने यात्रियों के आराम और सुविधा के लिए खास व्यवस्था की है. अगर आप भी महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जाने वाले हैं, तो आपको भीड़ का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अब आप अपनी थकान को स्टेशन पर ही दूर कर सकते हैं. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड और लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि यात्री आराम से अपनी यात्रा का इंतजार कर सकें.
स्लीपिंग पॉड की सुविधा
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू हो गई है. यह सुविधा यात्रियों को आरामदायक सुकून देने के लिए डिज़ाइन की गई है. स्लीपिंग पॉड्स गोल या चौकोर आकार के होते हैं, जहां यात्री बिना किसी बाहरी शोर के आराम से सो सकते हैं. इन पॉड्स में आरामदायक बेड, एयर कंडीशनर, चार्जिंग स्लॉट, मुफ्त वाई-फाई और आधुनिक शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा, नहाने के लिए बाथरूम की भी व्यवस्था की गई है. यह सुविधा प्रयागराज जंक्शन पर उत्तर भारत में पहली बार शुरू की जा रही है.
किराया और बुकिंग
स्लीपिंग पॉड का किराया यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया है. सिंगल स्लीपिंग पॉड का किराया 1 घंटे के लिए 150 रुपए, 6 घंटे के लिए 500 रुपए, 9 घंटे के लिए 700 रुपए, 12 घंटे के लिए 1050 रुपए और 24 घंटे के लिए 1450 रुपए रखा गया है. वहीं डबल स्लीपिंग पॉड का किराया 1 घंटे के लिए 200 रुपए, 3 घंटे के लिए 700 रुपए, 6 घंटे के लिए 900 रुपए, 12 घंटे के लिए 1800 रुपए और 24 घंटे के लिए 2400 रुपए होगा. यात्रियों को इन पॉड्स की बुकिंग के लिए यात्रा टिकट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पीएनआर की जानकारी देनी होगी. स्लीपिंग पॉड की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है.
महाकुंभ के लिए तैयारियां
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर कुल 70 स्लीपिंग पॉड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 48 सिंगल बेड, 10 डबल स्लीपिंग पॉड, 10 पिंक स्लीपिंग पॉड (महिलाओं के लिए) और 2 फैमिली पॉड शामिल होंगे. महाकुंभ के आगमन से पहले यह सभी पॉड तैयार कर लिए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु यहां आकर आराम से अपनी यात्रा का इंतजार कर सकें. इस सुविधा का लाभ महाकुंभ के श्रद्धालु भी उठा सकते हैं, जो लंबे समय तक स्टेशन पर रुकते हुए अपनी यात्रा का इंतजार करेंगे.