कैमूर : बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इतनी कड़ाई के बावजूद माफिया अवैध शराब खपाने में बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिदिन बिहार की पुलिस शराब जब्त कर रही है साथ ही तस्करों की भी गिरफ्तारी हो रही है। इन सबके बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। अब आज एक और नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि माफिया अब बच्चों से शराब की तस्करी करा रही है। जिले की भभुआ जीआरपी पुलिस ने गया मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन में सर्च अभियान के दौरान चार नाबालिग को फ्रूटी पैकेट शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार चारों नाबालिग मुगलसराय शराब खरीदने के लिए गए थे। जहां से शराब खरीद कर अपने शरीर में कपड़े के अंदर शराब को टेप से चिपका दिए थे। भभुआ जीआरपी पुलिस के द्वारा जब ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया तो चार नाबालिगों पर संदेह हुआ। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने चारों नाबालिगों को चेक किया तो इनके शरीर के अंदर से फ्रूटी का पैकेट चिपकाया हुआ मिला। पुलिस ने चारों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चा नाबालिगों में एक भभुआ का है और तीन डिहरी रोहतास का रहने वाला है।
इस संबंध में भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी सुरेंद्र राय ने बताया कि पंडित दीनदयाल से गया की तरफ जा रही डाउन लाइन की पैसेंजर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच चार नाबालिग संदिग्ध स्थिति में मिले। जिसके बाद सभी की जांच की गई तो इन लोगों के शरीर के अंदर से फ्रूटी शराब का पैकेट चिपकाया हुआ मिला। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।