धार: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सोमवार को धार में स्थित भोजशाला मंदिर सह कमल मौला मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है. वकील विष्णु शंकर जैन द्वारा साझा किए गए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, एएसआई के निदेशक को धार में भोजशाला मंदिर सह कमल मौला मस्जिद के निर्माण वाले स्थल की वैज्ञानिक जांच, सर्वेक्षण और खुदाई को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. हाई कोर्ट के आदेश ने एएसआई को सील/बंद कमरे और हॉल खोलने का भी निर्देश दिया है.
Advocate Vishnu Shankar Jain tweets, "My request for ASI survey of bhojshala/dhar in Madhya Pradesh is allowed by Indore High Court…" pic.twitter.com/MzJdLbCDq5
— ANI (@ANI) March 11, 2024
इसके अलावा, मंदिर के अंदर पाई गई संरचनाओं की कार्बन डेटिंग और अन्य वैज्ञानिक जांच की जाएगी. हिंदुओं के लिए विवादित भोजशाला परिसर देवी वाघदेवी का मंदिर है, जबकि मुस्लिम इसे कमल मौला की मस्जिद मानते हैं. मध्य प्रदेश ने संरचना के कारण अतीत में सांप्रदायिक तनाव के कई प्रकरण देखे हैं. जानकारी के अनुसार जब बसंत पंचमी शुक्रवार के साथ पड़ती है तो यह स्थान तीव्र सांप्रदायिक तनाव से ग्रस्त हो जाता है, जिसके कारण भोजशाला में नमाज अदा करने वाले मुसलमानों और पूजा करने आने वाले हिंदुओं की लंबी कतार लग जाती है.
ये भी पढ़ें: कॉटन कैंडी के बाद अब गोभी मंचूरियन पर लगा बैन, शादी व अन्य पार्टियों में भी मनाही