पटना : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का गुरुवार को पहली बार बिहार आयेंगे. बीजेपी के नेता व कार्यकर्त्ताओं ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है. पटना एयरपोर्ट पर बिहार बीजेपी के नेता मोहन यादव का फूल-मालाओं से स्वागत करेंगे. इसके बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल में उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहन यादव गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे विमान के जरिए पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सभा में उनका संबोधन भी होगा. श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है. मंच के बुलावे पर ही मोहन यादव पटना आ रहे हैं.
इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के अलावा यादव समाज के रिटायर्ड जज, अफसरों एवं अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके बाद मोहन यादव करीब 2.30 बजे पटना स्थित प्रदेश बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. यहां उनकी बिहार के बीजेपी नेताओं से मुलाकात और चर्चा होगी. फिर 4 बजे इस्कॉन मंदिर में दर्शन करके उनके वापस लौटने का कार्यक्रम है.