दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस और कंटेनर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत तेंदूखेड़ा झलोन मार्ग पर ग्राम बरकोटी के समीप सुबह सामने से आ रहे एक कंटेनर द्वारा बस को टक्कर मार दी गयी। दुर्घटना में बस चालक नारायण ठाकुर (45) तथा परिचालक प्रताप सिंह (40) निवासी रहली तथा एक महिला यात्री चंदा (60) निवासी जबलपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कंटेनर के ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जबलपुर में भर्ती किया गया है। अन्य शेष घायलों का इलाज तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया जा रहा है।