Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह में 9 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग की चहारदीवारी निर्माण को लेकर हुए हिंसक झड़प में मधुबन थाना प्रभारी व धर्माबांध ओपी के प्रभारी पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने पिकु प्रसाद (मधुबन थाना प्रभारी) और कमलेश कुमार (धर्माबांध ओपी प्रभारी) को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
क्या है हिंसक झड़प का पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिंसक झड़प मोहम्मद शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुआ था. इसमें बाबूडीह के सुभाष सिंह को गोली लगी थी. इसके अलावा हिंसा के दौरान आजसू पार्टी का कार्यालय भी जलाया गया. वहीं, बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
तीन केस हुए हैं दर्ज
मधुबन हिंसा मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है, जिसमें आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव सब्स्टेंस एक्ट की धाराएं शामिल हैं.
हिंसक झड़प में अब तक 5 गिरफ्तार
इस मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में श्याम कुमार चौहान, रवींद्र यादव, निताई सिंह, शेख खालिद और हेमंत कुमार ग्याली शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को साक्ष्य के आधार पर अदालत में पेश किया जाएगा.
Also Read: GST रिटर्न दाखिल करने वालों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन
Also Read: संपत्ति Tax न चुकाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Also Read: खरमास में भी बढ़ा सोना का भाव, चांदी 1 लाख पार, जानें आज का रेट
Also Read: ओरमांझी जू में बाघ, शेर ले रहे हीटर का आनंद, हाथियों के लिए भी अलाव का इंतजाम
Also Read:रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ समारोह शुरू, मोदी-योगी ने दी शुभकामनाएं
Also Read: CM नीतीश आज दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात