मधुबनी : फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके से गाड़ी छोड़कर डीएम के चालक सहित सभी सवार फरार हो गए हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया जिससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.
मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची 7 साल की है. घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं एक की स्थिति नाजुक है. इन्हें डीएमसीएच भेजा गया है.
जानकारी मिली है कि NH-57 पर मधेपुरा जिलाधिकारी की तेज रफ्तार गाड़ी से कुचल कर 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीना 18 नवंबर से छुट्टी पर थे और पटना की ओर से मधेपुरा जा रहे थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तीन लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को DMCH में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी. घटना के बाद कोई बाइक वहां आयी और उन्हें लेकर चली गई. मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी. करीब 8 बजे सुबह यह घटना हुई. लोगों का कहना है कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर गाड़ी ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया. मधेपुरा डीएम की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. लोगों ने गाड़ी को घेर रखा है. सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
इसे भी पढ़ें: मैच की सनक! बेटे ने बंद की टीवी तो बाप ने केबल से घोंट दिया गला
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.