ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया. वह 75 वर्ष की थीं. वह पिछले दो महीने से खराब सेहत के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. बुधवार सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. आज गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से ग्वालियर पहुंचा. अब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रानी महल में रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार शाही परंपरा के अनुसार शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर किया जाएगा.
आपको बता दें कि 76 साल की माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से बीमार थीं. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. माधवी राजे सिंधिया नेपाल राजपरिवार से हैं. शादी से पहले उनका नाम किरण राजलक्ष्मी देवी था. माधवराव से विवाह के बाद मराठी परंपरा के अनुसार उनका नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया कर दिया गया.