Joharlive Team

रांची। मेकॉन विप्स ने शनिवार को मेकोन कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस दौरान मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने सभी महिला कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के समय में महिलायों का योगदान हर क्षेत्र बहुत अहम है। वहीं निदेशक वित्त आर एच जुनेजा और कार्यकारिणी निदेशक सी डी गोस्वामी ने भी सबको बधाई दी।कार्यक्रम में निगमित संचार व मानव संसाधन विकास विभाग की मुख्य महाप्रबंधक आशा व बिसवास एवं मेकोन की सभी महिला कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।

इन्हे किया गया सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को श्री भट्ट ने सम्मानित किया। इसमें सोहराई एवं मधुबनी कला को बढ़ावा देने के लिए जयश्री इंदवार, दिव्यांग व गरीब बच्चों के लिए काम कर रही शीला लिंडा, गरीब लड़कियों को रेसलिंग की निशुल्क प्रशिक्षण दे रहीं नमिता सिंह , मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र मे डॉली सिंह, सुंगी गाँव के बच्चों व महिलाओं को शिक्षा एवं कौशल विकास से जोड़ने के लिए नीलम गुरिया, शिक्षा के क्षेत्र मे ज़रूरतमन्द बच्चों के लिए काम कर रही अनीता सिंह एवं गाँव की महिलाओं को मासिक धर्म से संबन्धित साफ सफाई से अवगत कराने एवं मुफ्त में सैनिटरि नैप्किन प्रदान करने लिए मंगेश झा शामिल रहे।

Share.
Exit mobile version