JoharLive Team
पटना: इन दिनों देश में माॅब लिंचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक घटना पटना के दानापुर से प्रकाश में आई है जहां पटना से सटे धनरुआ में भी एक व्यक्ति को भीड़ ने मार डाला। इतना ही नहीं, बच्चा चोरी के नाम पर दिन में दो महिलाओं को बुरी तरह पीट कर उसका वीडियो वायरल किया गया था।
दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के चुल्हाईकचक और शबरीनगर में देर रात 11 बजे बच्चा चोर के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान अस्तपाल में हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची रूपसपुर पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई करते हुए पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। बताया जाता है कि चुल्हाईकचक में देर रात करीब 11 बजे एक अधेड़ व दो युवक नहर किनारे रोड से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए तीनों को पकड़ लिया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस को दिए बयान में पिटाई से जख्मी मशरख निवासी सुभाष और चंदन ने बताया कि दोनों साथ पटना में मजदूरी का काम करते हैं। देर रात 11 बजे बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शबरीनगर के समीप कुछ लोग देखकर बच्चा चोर का मचाने लगे। देखते-देखते सैकड़ों लोग जुट गए और पिटाई कर दी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
इसके पहले पटना के गांधी मैदान में उन्मादी भीड़ ने वृद्ध की जान ले ली थी। दो पर्यटकों को भी उन्मादी भीड़ ने जानवर की तरह पीटा। पिछले 48 घंटे में आधा दर्जन से अधिक मॉब लिंचिंग की वारदातें हुईं हैं। हालांकि पुलिस सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है, लेकिन उन्मादी हिंसा थम नहीं रही है।
उधर, पटना से सटे धनरूआ थाना क्षेत्र के कालीचक गांव में बच्चा चोर की अफवाह पर ग्रामीणों ने अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उनकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। चैकीदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी सिटी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना पर तत्काल मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय को घटनास्थल पर भेजा गया। शव बरामद कर लिया गया है। मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। दरअसल, कालीचक गांव में एक घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। उसी वक्त हाफ-पैंट पहने एक अधेड़ गुजर रहे थे। उनके बदन पर और कोई कपड़ा नहीं था। दाढ़ी बढ़ी और बाल बिखरे थे। उन्हें देखकर गांव के लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह उड़ा दी। यह सुनकर अधेड़ दौड़ने लगा तो लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी।