हजारीबाग : दुर्गा पूजा की शुरुआत होने ही वाली है. इसे लेकर तैयारियां हफ्तों से चल रही है. पूजा पंडाल व मूर्ति बनाने का काम जोरो पर है. देवांगन समिति के अध्यक्ष भोला पासवान ने बताया कि हजारीबाग के देवांगन दुर्गा पूजा समिति नैना देवी थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बंगाल के कालीघाट में आरती के समय जो ढक बजाया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस पंडाल को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल से कारीगर मंगवाए गए है. यह पंडाल को बनाने में लगभग 40 दिन का समय लग रहा है. यह पंडाल 15 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा है.
अध्यक्ष ने आगे कहा कि समिति इस वर्ष 91 वर्षगांठ बना रहा है. साल 1932 से देवांगन में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी तब से बेहद ही धूमधाम से हर वर्ष यहां मां की पूजा अर्चना की जाती है. इस वर्ष की माता की प्रतिमा भी 70 हजार की लागत से बनाया जा रहा है. प्रतिमा बंगाल में बने मूर्ति के डिजाइन की होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा, गंगा में समाये चार स्कूली बच्चे, मची चीख-पुकार