रामगढ़ : शारदीय नवरात्रि को लेकर प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर विभिन्न प्रकार के खूबसूरत फूलों से काफी आकर्षक ढंग से सज-धजकर तैयार हो गया है. मंदिर की भव्य सजावट ऐमिल नामक दवा कंपनी एवं रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी संतोष पंडा के यजमान केके शर्मा के सौजन्य कराई गई है. इस वर्ष दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर सजा मां छिन्नमस्तिका का मंदिर श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहा है. मंदिर की भव्य सजावट के साथ ही यहां भक्तों के आने का सिलसिला भी जोर पकड़ चुका है. लोग मंदिर की खूबसूरत सजावट के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

कोलकाता के कारीगरों ने की सजावट

कोलकाता से आये कारीगरों ने एक सप्ताह तक दिन-रात मेहनत करके मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाकर सोमवार की शाम सजावट का कार्य पूरा कर लिया. इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी संतोष पंडा ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर दिन में मनमोहक और खुशबूदार फूलों की सजावट में दिखेगी तो शाम ढलते ही रंग-बिरंगी रोशनी से माता का दरबार जगमगाता हुआ नजर आएगा. मंदिर की भव्य सजावट श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रही है.

Share.
Exit mobile version