रांची : किशोरगंज में प्रगति प्रतीक क्लब का दुर्गोत्सव इसबार खास होने वाला है. इको फ्रेंडली पूजा पंडाल में इसबार मां भवानी के अलौकिक दर्शन होंगे. पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि इसबार पूजा में कुल 15 लाख रूपये का खर्च प्रस्तावित है. पंडाल को भव्य रूप दिया जा रहा है. जिसके लिए साढ़े 8 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. पंडाल बनाने की जिम्मेवारी बापी डेकोरेटर्स को दी गयी है.

पंडाल का निर्माण मेदिनीनगर के 20 कुशल कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है जबकि विद्युत सज्जा भी भव्य रूप में कराई जा रही है. इसबार विद्युत सज्जा पर 1 लाख 31 हजार रूपये का खर्च समिति द्वारा किया जा रहा है. जबकि मूर्ति निर्माण पर 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि व्यय होगी. विद्युत सज्जा का जिम्मा अमित इलेक्ट्रिक बुंडू को दिया गया है. वहीं पंडाल की आंतरिक सज्जा राजू लाइट एंड साउंड्स कुम्हारटोली को दिया गया है.

इको फ्रेंडली होगा पंडाल

प्रगति प्रतीक क्लब दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि पंडाल को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है. पंडाल और मूर्ति निर्माण में किसी भी ऐसी वस्तु का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो. उन्होंने कहा कि इस बार के पूजा में प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. हर वर्ष की भांति इस बार भी महाभोग का ओयाजन किया गया है जो निरंतर पूजा के दौरान भंडारा के रूप में चलेगा.

 

 

Share.
Exit mobile version