रांची: नए साल पर झारखंड सरकार को सभी मंत्रियों को भी एक नायाब तोहफा मिलने जा रहा है. रांची के स्मार्ट सिटी में मुख्यमंत्री समेत कुल 11 मंत्रियों के लिए बंगले का निर्माण आखिरी चरण में है. हैदराबाद की एक कंपनी को इन सभी बंगलों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है. धुर्वा में स्मार्ट सिटी परिसर में एक कैंपस के अंदर सभी 11 बंगलों का निर्माण किया जा रहा है.
जुडको के निर्देशन में बन रहे इन 11 बंगलों का निर्माण करीब 70 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इन सभी बंगलों में अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वास्तु कला के हिसाब से बनाए जा रहे इन डुप्लेक्स बंगलों की कारीगरी देखते ही बनती है.
इन बंगलों में ग्राउंड फ्लोर पर दो बेडरूम और पहले तल्ले पर तीन बेडरूम पर है. इसके अलावा बड़ा सा ड्राइंग रूम, डाइनिंग, मिनिस्टर रूम समेत कई कमरे हैं. इसके अलावा स्मार्ट किचन भी है. जहां मॉड्यूलर और स्मार्ट किचन में भोजन बनेगा.
इसके अलावा पूरे बंगले का निर्माण कुछ इस तरह किया गया है कि इसमें मंत्रियों के परिवार के साथ साथ उनके ऑफिस स्टाफ की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. पूरे बंगले में इंडोर एसी यानि सेंट्रलाइज एयर कंडीशनर की व्यवस्था की गयी है. ताकि गर्मी के दिनों में पूरे बंगले को ठंडा रखा जा सके.
सबसे खास बात यह है कि स्मार्ट सिटी में ये सभी 11 बंगले एक कतार में है. ऐसे में एक कैंपस में प्रवेश करने के साथ ही सभी 11 मंत्रियों से मुलाकात हो सकती है. बताया जा रहा है कि मार्च तक इन बंगलों का निर्माण पूरा कर इन्हें हैंडओवर कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक होली के बाद इन बंगलों में मंत्रियों का गृह प्रवेश भी शुरू हो जाएगा. वर्तमान में मंत्रियों का आवास राजधानी रांची में अलग अलग जगहों पर है.
स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के लिए 11 डुप्लेक्स बंगलों का निर्माण. इन बंगलों का निर्माण करीब 70 करोड़ की लागत से किया गया है. एक डुप्लेक्स बंगला कुल 8000 स्क्वायर फीट का है.पूरा बंगले में इनडोर AC की व्यवस्था की गयी है. इसके साथी ही बंगले में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी. बंगले में मंत्रियों के परिवार के साथ साथ उनके ऑफिस स्टाफ की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.]