धनबाद: रेलवे ठेकेदार लव सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड की गुत्थी को धनबाद पुलिस ने सुलझा ली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि बबलू सिंह की हत्या रेलवे में ठेकेदारी को लेकर हुई थी. हत्या में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम मनोज सिंह, राजीव कुमार रजक और रामबिलास चौहान है. मनोज और राजीव जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी का रहनेवाला है. जबकि रामबिलास उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ का रहनेवाला है.

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि आद्रा रेल डिवीजन में एक सिंडिकेट फैक्टर ग्रुप के रूप में काम करता है. यह फैक्टर ग्रुप ही ठेकेदारों को रेलवे में ठेका दिलाने का काम करता है. ज्यादातर ठेकेदार रेलवे में इसी फैक्टर ग्रुप के माध्यम से काम लेते हैं. रेलवे में काम करने के तौर तरीके भी यह सिंडीकेट ठेकेदार को बताता है. बबलू सिंह को सिंडिकेट में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह फैक्टर ग्रुप में शामिल नहीं हुआ.

इसके अलावा फैक्टर ग्रुप में शामिल ठेकेदार से कम रेट पर बबलू सिंह ने रेलवे में ठेका उठा लिया था. जिसे लेकर फैक्टर ग्रुप के अन्य सदस्यों में गुस्सा था और यहीं से अदावत की जंग शुरू हो गई. जिसे लेकर साल 2019 में बबलू सिंह को धमकी भी दी गई थी, साथ ही गोलीबारी की भी वारदात हुई थी. इसी क्रम में 02 अप्रैल को रेलवे ठेकेदार लव सिंह उर्फ बबलू सिंह को अपराधियों ने दिनदहाड़े दौड़ाकर गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई.

Share.
Exit mobile version