पाकुड़: शहर के जिदातो बंगला मिडिल स्कूल में एक नए वर्ग कक्ष का उद्घाटन समाजसेवी लुत्फुल हक ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सुप्रीटेंडेंट रेवः स्टेफेन सोरेन, पास्टर एमानुएल चित्रकार, सेक्रेटरी सुशीला मल्लिक, शुभरा दत्ता और अन्य लोग मौजूद थे. लुत्फुल हक ने वर्ग कक्ष का जायजा लिया और कहा कि मुझे खुद स्कूल जाने का अवसर नहीं मिला, लेकिन मेरा सपना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. उन्होंने झारखंड सरकार के उद्देश्य की सराहना की, जो यह सुनिश्चित करती है कि कोई बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे. सरकार ने बच्चों को भोजन, किताब, कॉपी, ड्रेस और साइकिल जैसी कई सुविधाएं प्रदान की हैं.
उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस विद्यालय में अपने निजी योगदान से वर्ग कक्ष का निर्माण कराया गया है. यह स्कूल पाकुड़ शहर की शान है और काफी पुराना है. ठंड के मौसम को देखते हुए, उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी बच्चों को स्वेटर दिए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा बिना स्वेटर के विद्यालय न आ सके.
साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जब भी जरूरत पड़ी, वे हमेशा इस स्कूल में मदद के लिए आएंगे. इस मौके पर जिदातो उच्च विद्यालय की प्राचार्य इलेन एम हेंब्रम, जिदातो प्लस टू विद्यालय की प्राचार्य नीतू हाजरा, शुक्ला दत्ता, शुभरा दत्ता, लीना पंडित और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.