Johar Live Desk : IPL 2025 के 13वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ का यह सीजन का तीसरा मैच होगा, जिसमें उसने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. अब लखनऊ अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है. टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जो बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने के इच्छुक हैं.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने इस सीजन का अपना पहला मैच अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की है. अब पंजाब का सामना लखनऊ से होगा और यह मैच भी दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे. दोनों टीमें पिछले मैच में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो सकती है. यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासकर स्पिनर्स का प्रभाव अधिक होता है. इस पिच पर गेंद धीमी आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी होती है. पिछले सीजन में जब रनों की बरसात हो रही थी, तब भी यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे.
इकाना स्टेडियम का रिकॉर्ड
इकाना में अब तक कुल 14 IPL मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं 6 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर सबसे बड़ा स्कोर 235 रन है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के खिलाफ बनाये थे. इस मैदान पर आज तक 200 से अधिक का टारगेट चेज नहीं किया जा सका है. पहले पारी का औसतन स्कोर 165 रन है.
लखनऊ के मौसम का हाल
लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, और ह्यूमिडिटी 38 प्रतिशत के करीब होगी. मैच के दौरान हल्की हवाएं भी चलेंगी, जिसकी रफ्तार 16 किमी/घंटा तक रह सकती है.
संभावित प्लेइंग 11 :
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, शमर जोसेफ.
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस इनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
Also Read : APRIL FOOL’S DAY : मजाक और हंसी का दिन, जानिए इसकी दिलचस्प शुरुआत और इतिहास