नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. इस चरण के लिए मतदान 20 मई को है. इस चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा. इन राज्यों से 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
बात की जाए बिहार की तो पांचवें चरण में दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होगा. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, एलजेपी-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य, सांसद अजय निषाद, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर जैसे वीवीआईपी उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम जाएगा. इस चरण में सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर संसदीय क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होना है.
पांचवें चरण की चर्चित सीटें
राजनाथ सिंह: उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट इस चुनाव में चर्चित सीट बनी हुई है. यहां से बीजेपी की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने बीजेपी नेता के खिलाफ रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. मंत्री रह चुके मेहरोत्रा वर्तमान में लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं। बसपा ने लखनऊ में सरवर मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से राजनाथ सिंह ने यह सीट जीती थी. 2019 में लखनऊ सीट पर 54.78% वोटिंग दर्ज की गई थी.
राहुल गांधी : रायबरेली लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यह राज्य की एकमात्र सीट है जहां 2019 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। तब सोनिया गांधी यहां से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं। सोनिया अब राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. एमएलसी दिनेश प्रताप वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री हैं। 2019 में कांग्रेस की सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट पर बीजेपी के दिनेश प्रताप को हराया. पिछले चुनाव में यहां 54.08% वोटिंग हुई थी.
स्मृति ईरानी : केंद्रीय मंत्री और मौजूदा अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया. बसपा ने यहां नन्हे सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था. पिछले चुनाव में यहां 54.08 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
चिराग पासवान : बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट इस चुनाव की चर्चित सीटों में से एक है. यहां से एनडीए की ओर से एलजेपी (आर) के चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. हाजीपुर सीट पर राजद ने शिवचंद्र राम को टिकट दिया है. शिवचंद्र विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट पर एलजेपी के पशुपति पारस ने जीत हासिल की थी. पिछले चुनाव में यहां 55.26 फीसदी वोटिंग हुई थी.
उमर अब्दुल्ला : कश्मीर की घाटियों में भले ही पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही हो, लेकिन यहां का सियासी पारा गर्म है. कश्मीर की बारामूला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे यह सीट खास हो गई है. उमर का मुकाबला महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से फैयाज अहमद से है. पिछले चुनाव में यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन ने जीती थी. 2019 के चुनाव में यहां 34.6% वोटिंग दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले, दो दर्जन से अधिक झुलसे