नई दिल्ली: आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही तेल कंपनियों ने ग्राहकों को महंगाई का झटका दिया है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई दरें आज से यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं.

सितंबर में की गई थी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती

बता दें कि इससे पहले तेल कंपनियों ने बीते 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अब इससे ज्यादा इजाफा कर दिया गया है.

महानगरों में अब इस दाम पर मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 अक्टूबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,731.50 रुपये होगी. दिल्ली के अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1839.50 रुपये का मिलेगा. मुंबई में इसकी कीमत 1684 रुपये, जबकि चेन्नई में ये 1898 रुपये में मिलेगा.

सितंबर में कम हुए थे कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

सितंबर 2023 को तेल कंपनियों ने घरेलू के साथ-साथ कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की थी. पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम कर दिए गए थे. इसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1,522 रुपये तक पहुंच गई थी.बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का असर होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है क्योंकि होटल रेस्त्रां में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: बेंगाबाद इंस्पेक्टर के रीडर दीपक को एसीबी की टीम ने 5000 घूस लेते पकड़ा

 

Share.
Exit mobile version