सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबिरा डाउन लाइन पर सुबह के समय नाबालिग प्रेमी जोड़े की लाश बरामद की गई। शुक्रवार की सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय लोगों ने देखा। दोनों का शव क्षति-विक्षत हालत में मिला है।
जहां लड़की की लाश मिली, वहां से एक किलोमीटर दूरी पर इसी रेलवे लाइन पर लड़के का शव बरामद किया गया। दोनों कोलाबिरा उच्च विद्यालय में 10वीं के स्टूडेंट्स थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग में परिजनों द्वारा दबाव देने की वजह से दोनों ने सुसाइड किया होगा।
हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं।